Home CITY NEWS छिंदवाड़ा के विकास के लिए हम संकल्पित बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा के विकास के लिए हम संकल्पित बंटी विवेक साहू

शिविर में हुआ 206 मरीजों का उपचार, 7 गंभीर मरीजों को किया रेफर

छिन्दवाड़ा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने देश के गरीब कल्याण जन कल्याण के नए आयाम स्थापित किए हैं और आज उन्ही की योजनाओं से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत एक महाशक्ति बनकर उभर कर आ रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. हमारे जिले के दूर दराज क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले उनकी बड़ी बीमारियों का इलाज अच्छे अस्पताल में हो सके इस उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की योजनाओं के साथ हमारी सरकार छिन्दवाड़ा के विकास को लेकर संकल्पित है। उक्त आशय के उदगार गुरैया में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किये। सांसद ने कहा कि प्रदेश की मोहन यादव की सरकार में भी स्वास्थ्य को लेकर अच्छे काम हो रहे है, मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड रुपए उन्होंने प्रदान किया और जिले में 78 से ज्यादा उप एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, जिनका काम प्रारंभ हो गया है। 100 दिवसीय सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला में सोमवार को ग्राम गुरैया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 273 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 266 मरीजों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जांच के दौरान मिले 7 गभीर मरीजों को तत्काल ही उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शिविर के दौरान कार्यक्रम में महापौर विकम आहाके, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, भाजपा नेता अजय सक्सेना, जगेन्द्र अल्डक, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंदू जैन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, संतोष पटेल, मण्डल अध्यक्ष संत कुमार, गोपालराव कराड़े, दिनेशकांत मालवी सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी सख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।