छिंदवाड़ा। दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस महकमे के मुखिया मनीष खत्री, एएसपी अवधेश प्रताप सिंग के निर्देशन में यातायात डीएसपी रामेश्वर प्रसाद चौबे और सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में कोतवाली टीआई उमेश कुमार गोहलानी ने त्यौहार को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था व्यवस्था बनाई है। जिसके तहत फव्वारा चौक मुख्य डाकघर बाजार के अंदर ऑटो व कारों के बाजार में अंदर आने जाने पर रोक लगा दी है। वही छोटा तालाब से बड़ी माता और गणेश चौक से मेन रोड में कार व ऑटो नहीं जा सकेंगे। इसके लिए छोटा तालाब से खिरका मोहल्ला कार और ऑटो रूठ डायवर्ट किया गया है। बाजार में सिर्फ दो पहिया वाहन ही जा सकेंगे।
शहर में खरीदी करने को लेकर नई वैकल्पिक ट्रेफिक व्यवस्था बनाई है। इसमें एमएलबी स्कूल, उत्कृष्ट व्यवस्था, विद्या निकेतन, पुरानी नगर पालिका (टाउन हॉल) और पोला ग्राउंड शामिल है। इनमें नागपुर रोड इससे लगे क्षेत्रों से आने वाले लोग पोला ग्राउंड में कार पार्किंग करेंगे। वही गुरैया रोड, परासिया रोड और नरसिंहपुर रोड से आने वाले लोगों के लिए एमएलबी, उत्कृष्ट विद्यालय, टाउन हॉल में कार पार्क कर सकते है। इसके बाद बाजार जाकर आप त्यौहार की खरीदी कर सकते है। इसी तरह नरसिंहपुर रोड पर कैलाश नगर स्थित शासकीय स्कूल के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यातायात डीएसपी ने आम जनता इस व्यवस्था को बनाने में सहयोग की अपील की है। जिससे यातयात को सुदृढ़ बनाया जा सके।