Home STATE शिवपुरी के सहकारी बैंक में लगी भीषण आग

शिवपुरी के सहकारी बैंक में लगी भीषण आग


शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोर्ट रोड पर स्थित जिला सहकारी बैंक की बिल्डिंग में धुंआ उठता हुआ देखा गया। बैंक के हॉल में लगी आग की सूचना पर मौके पर 2 फायर बिग्रेड पहुंच गई और इस आग पर काबू करने का काम शुरू हुआ। बैंक में आग की सूचना मिलते ही शिवपुरी एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
बैंक के जिस हॉल में आग लगी उस हॉल में 50 साल पुराना सोसायटी को रिकॉर्ड रखा होना बताया गया हैं। सुबह 8 बजे से आग पर काबू पाने के लिए दो फायर बिग्रेड और पानी के टैंकरों को लगाया गया हैं। सुबह 11 बजे तक रिकॉर्ड रूम से धुंआ उठता रहा, इसके बाद रिकॉर्ड को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया हैं।
सहकारिता बैंक के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र पाराशर के मुताबिक बैंक मुख्यालय की बिल्डिंग से लगे हुए भूमि विकास बैंक के नीचे एक हॉल में 50 साल पुराना अनुपयोगी रिकॉर्ड रखा हुआ था। इसके साथ ही हॉल में पुराना फर्नीचर, कुर्सियां और अलमारी सहित अनुपयोगी सामान भरा हुआ था। हॉल को कभी कभार ही खोला जाता था। आज सुबह साढ़े 7 बजे रात्रि में ड्यूटी के लिए रुके प्यून सुरेन्द्र कुमार श्रीवास ने हॉल में भड़की आग की सूचना दी थी। सूचना के बाद मौके से पुलिस सहित प्रशासन को आगजनी की सूचना दी गई थी। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं।