बस ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में रात 12 बजे करीब हुए भीषण सडक़ हादसे में एक युवक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना अमरवाड़ा के बिजली विभाग के सामने की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि लगभग 1२ बजे के आसपास नागपुर से सागर जा रही मिश्रा ट्रैवल्स की स्लीपर बस ने बिजली विभाग के सामने बाइक सवार तीन युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों युवक बाइक सहित बस के नीचे जा घुसे। इसमें अमरवाड़ा की जेल लाइन निवासी संतोष साहू की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गोलू राजपूत और गज्जू पवार गम्भीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की अस्पताल में जमावड़ा लग गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।