छिंदवाड़ा उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजली घुमाई गांव के रहने वाले युवक की आज सुबह 11:00 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है वह बाइक से अकेले परतला जा रहे थे।
जानकारी अनुसार सुदामा पिता मिट्ठू बरकड़े उम्र 50 साल बिजोरी गुमाई का रहने वाला है। वह सुबह 11:00 बजे करीब परतला आ रहे थे। इस दौरान टोल नाका के समीप किसी अज्ञात बाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची 108 से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।