मौके पर पहुंंची पुलिस, कुएं से निकलवाया शव
छिंदवाड़ा। मोहखेड़ थाना क्षेत्र के पालाखेड़ के समीप कोंडर गांव में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोपहर को शव बाहर निकाल लिया है। मर्ग कायम पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार आकाश पिता लाखा घाघरे उम्र 22 साल अंबामारी का रहने वाला है। वह दिमागी रूप से मानसिक विछिप्त और फिट की बीमारी से पीड़ित था। बताया जा रहा है कि परिजन उसकी हरकतों से परेशान हो गए थे। शनिवार को उसकी हरकतों की वजह से उसके हाथ बांधकर घर में बंद कर दिया था। जिससे वह गांव वालों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सके। इसके बाद सूचना पर 100 डायल वहां पहुंची। पुलिस ने पहुंचते ही उसके हाथ खोल दिए। वह घर से भाग गया। पुलिस भी उसे पकड़ नहीं पाई। परिजन रात भर उसे तलाशते रहे। दूसरे दिन उसका शिव गांव के समीप ही कुएं में होने की खबर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।