Home CITY NEWS लोकायुक्त टीम की कार्रवाई: पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई: पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

ऋण पुस्तिका बनाने की थी मांग, सुबह 7 हजार के साथ धराया

छिंदवाड़ा।परासिया में आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। उसके पास से नगदी जब्त कर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि आवेदक ने यह रिश्वत ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में मांगी थी। जिसके बाद उसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी अनुसार आवेदक गुलफाम अंसारी पिता गुजुन अंसारी उम्र 30 साल निवासी न्यूटन चिखली का रहने वाला है। उसकी बहन गुन्नार अंसारी ने चिकली कला गांव में 9 हजार वर्ग फुट का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट की ऋण पुस्तिका बनाने के लिए आवेदक गुलफाम अंसारी पटवारी कमल पिता टिक्कू गढ़ेवाल उम्र 40 साल के पास पहुंचा था। ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में 10 हजार रूपए की मांग की थी। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त में कर दी थी। आज सुबज पटवारी ने उसे आईसीआईसी बैंक के सामने बुलाया था। जहां पहले से लोकायुक्त की टीम पहले से मौजूद थी। जैसे ही आवेदक ने पटवारी को 7 हजार रूपए दिए। वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया। उसके पास से 7 हजार रूपए जब्त कर लिए। जब हाथ धुलाए गए तो पानी गुलाबी रंग का हो गया। इसके बाद टीम ने पटवारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि बीते एक सप्ताह पूर्व भी छिंदवाड़ा में नक्शा दुरूस्त करने के नाम पर 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए धराया था।

राजस्व में जमकर चल रही रिश्वत खोरी

बता दें कि जिले भर में राजस्व विभाग में जमीनों के मामले में जमकर रिश्वत खोरी चल रही है। चाहे जमीन से संबंधित मामले हो या अन्य मामले सभी मामले में बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होते। वही पटवारी ले देकर जमीनों के नाम में भी हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे है।

यह थे टीम में शामिल

लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्य ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।