अमरवाड़ा। तिमाही परीक्षा परिणामों से नाखुश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है। इसके बाद सहायक संचालक अविनाश दीक्षित ने विकास खंड अमरवाड़ा में संचालित समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की कार्य शैली की जांच के आदेश जारी किए। विकास खंड अमरवाड़ा में संचालित शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्यों को अपने संकुल से पृथक स्कूलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जिसमें जांच अधिकारी छात्रों से वार्तालाप कर शिक्षकों की कार्यशैली व शिक्षण कार्य में आ रही परेशानियों पर चर्चा करेंगे। संस्था प्रमुख द्वारा तैयार की गई कार्य योजना वर्ष 2024-25 की जांच करेंगे। सहायक संचालक अविनाश दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2024-25 में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केएल धुर्वे प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा व प्र० प्राचार्य नर्मदा प्रसाद जैन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहगडुआ की जांच की गई।