Home CITY NEWS पीजी कॉलेज ने यूटू फिटनेस क्लब को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल...

पीजी कॉलेज ने यूटू फिटनेस क्लब को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश


नयन चौहान ने खेली नाबाद 96 रनों की पारी, यूटू क्लब 92 रनों में सिमटी


छिंदवाडा। डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप में चल रही प्रतियोगिता में आज का पहला  मैच यूटू फिटनेस क्लब  छिंदवाड़ा व पीजी कॉलेज क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज क्लब ने  20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जिसमें 96 रन नाबाद नयन चौहान  व   27 रन रूपेश धुर्वे ने बनाएं। यूटू फिटनेस क्लब की ओर से  गेंदबाज करते हुए योगेंद्र राज ने 4  विकेट लिए। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूटू फिटनेस क्लब  16.3 ओवर में 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। यूटू फिटनेस क्लब के बल्लेबाज  हर्षित तिवारी ने 19 रन व 15 रन विक्रम ठाकुर ने बनाए। पीजी कॉलेज के गेंदबाज अजय धुर्वे, सचिन उइके व नयन चौहान ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह पीजी कॉलेज क्लब ने 66 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।


दूसरे मैच में सतपुड़ा टाइगर्स विजयी


इधर दूसरा मैच सतपुड़ा टाइगर्स क्लब  छिंदवाड़ा व एसएएफ फाइटर्स क्लब  छिंदवाड़ा  के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएएफ फाइटर्स क्लब  ने 20 ओवर में 6   विकेट पर 166 रन बनाए। जिसमें 67  रन राकेश यादव  व  30 रन गौरव सिंग ने बनाये। सतपुड़ा टाइगर्स  क्लब के गेंदबाज भीष्म चौहान ने 2 विकेट लिए। 167 रनों के लक्ष्य को सतपुड़ा टाइगर्स क्लब ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सतपुड़ा टाइगर्स क्लब के बल्लेबाज  राजा खान ने 73 व शैलेश करमरकर ने 31   रन बनाये। इस तरह मैच 7 विकेट से सतपुड़ा टाइगर्स क्लब ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला


आज का पहला मैच सुबह 8:30 बजे एसीसी क्लब छिंदवाड़ा व सतपुड़ा टाइगर्स  क्लब छिंदवाड़ा  के मध्य खेला जाएगा। वही दूसरा मैच 11:30 बजे से सर्कुलर बॉयज क्लब  छिंदवाडा व पीजी कॉलेज क्लब  छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा।