Home CITY NEWS बैंक ऋण संबंधी योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में लाए प्रगति:श्री सिंह

बैंक ऋण संबंधी योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में लाए प्रगति:श्री सिंह


कलेक्टर ने ली सभी बैंकों के जिला समन्वयक और शासकीय विभागों की बैठक


छिंदवाड़ा। बैंक ऋण संबंधी कई योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए और लक्ष्य पूर्ति की धीमी गति के कारणों की समीक्षा और निराकरण के लिए, साथ ही बैंकर्स और विभागों के बीच डाटा व जानकारियों के गैप को खत्म करने के लिए कलेक्टर  शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयकों और संबंधित सभी शासकीय विभागों के अधिकारियों की समीक्षा के लिए विशेष जिला स्तरीय बैठक का आयोजन गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  अग्रिम कुमार और लीड बैंक मैनेजर  अजय कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में स्व सहायता समूह के सीसीएल प्रोग्रेस, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अंतर्गत संत रविदास स्व रोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना व सावित्री बाई फुले स्व सहायता समूह योजना, आदिवासी वित्त विभाग के अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा स्व रोजगार योजना व टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, नगरीय निकायों के अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना, उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, पशु केसीसी, मत्स्य केसीसी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम अंतर्गत ऋण योजना में लक्ष्यपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की और 15 दिन के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान करने वाले अथवा ऋण प्रकरणों की स्वीकृति में लापरवाही करने वाले बैंकर्स पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।


बैंकर्स 15 दिन के अंदर करें ऋण प्रकरणों का निराकरण


 रिजेक्ट प्रकरणों में कारण स्पष्ट लिखें और संबंधित हितग्राही व विभाग को भी करें सूचित –  कलेक्टर ने बैंकों में प्रेषित लेकिन लंबे समय से अनिराकृत ऋण प्रकरणों पर काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि गाइडलाइन के अनुसार सभी बैंकर्स ऋण प्रकरणों का 15 दिनों के अंदर निराकरण सुनिश्चित करें। यदि प्रकरण रिजेक्ट करते हैं, तो रिजेक्ट करने का कारण स्पष्ट लिखें। किसी दस्तावेज की कमी है, तो हितग्राही को स्पेसिफिक दस्तावेज जमा करने के लिए सूचित करने। अवसर देने के बाद भी दस्तावेज न देने पर ही प्रकरण रिजेक्ट करें । सभी रिजेक्ट प्रकरणों को लिखित जानकारी कारण स्पष्ट करते हुए संबंधित हितग्राही और विभाग को भी अनिवार्य रूप से दें।


विशेष अभियान चलाकर करें लक्ष्य पूर्ति


 कलेक्टर श्री सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्व रोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, पीएमएफएमई और पशु केसीसी व मत्स्य केसीसी में कम लक्ष्यपूर्ति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और विशेष अभियान व शिविर लगाकर लक्ष्य पूरे करने के निर्देश संबंधित विभागों और बैंकर्स को दिए।


 जिले के अधिकतम नागरिकों को कवर करें


 सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2024 तक जनसुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों को पीएम जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना में कवर करने के लिए अभियान चलाएं। ग्रामीण बैंक, ग्रामीण सहकारी बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिलकर सभी ग्राम पंचायतों को जनसुरक्षा अभियान में जोड़ें। इन योजनाओं में मात्र 20 रूपए प्रति वर्ष एवं 436 रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम पर दुर्घटना होने अथवा कैजुअलिटी पर लाखों रूपए का कवर मिलता है। लोगों को जागरूक कर इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।