Home CITY NEWS यातायात विभाग ने चालानी कार्रवाई से वसूले 45 हजार

यातायात विभाग ने चालानी कार्रवाई से वसूले 45 हजार


अलग-अलग मामलों में की गई कार्रवाई, दुर्घटना रोकने हो रही कार्रवाई


छिंदवाड़ा। उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार एंव दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए यातायात नियमो के उल्लघंनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध हेल्मेट, सीट बेल्ट एवं चारपहिया वाहन पर काली फिल्म आदि शीर्ष मे प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे के मार्ग दर्शन, दिशा निर्देश के क्रम में उप पुलिस अधीक्षक रामेश्वर चौबे यातायात छिंदवाड़ा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक राकेश तिवारी थाना प्रभारी थाना यातायात छिन्दवाडा द्वारा बुधवार को छिंदवाडा पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहो पर विशेष यातायात जांच अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देना था। इस अभियान मे थानों एवं थाना यातायात व्दारा कार्यवाही कर संयुक्त रुप से निम्नलिखित कार्यवाही की गई हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण 105 समन शुल्क 31 हजार 500 रुपए, वाहन चालक व्दारा सीटबेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 07 प्रकरण में कुल 35 सौ रूपये समन शुल्क, चार पहिया वाहनों मे काली फिल्म लगाकर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर 14 प्रकरण में 7 हजार रुपये समन शुल्क वसूल की जाकर वाहनों पर लगी काली फिल्म निकालने की कार्यवाही की गई, वाहन चालकों व्दारा वाहन के दस्तावेज पेश न करने वाले 01 प्रकरण में 5 सौ रुपये समन शुल्क, चालक व्दारा यातायात संकेतो का उल्लंघन करना प्रकरण 01 पर 5 सौ रूपये समन शुल्क राशि, वाहन की बाडी से ऊंचा, लंबा तथा डाला खुला होकर सामान भरा होना पाए जाने पर 01 प्रकरण बनाया गया है। इस वाहन से 5 सौ रूपये समन शुल्क, नाबालिक व्दारा वाहन चलाना प्रकरण 01 पर 2 हजार रूपये समन शुल्क की राशि वसूल गई। समस्त वाहन चालकों को वाहन का दस्तावेज रखने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु मुनासिब हिदायत दी गई। इस प्रकार दो पहिया व चारपहिया वाहन चालको के व्दारा यातायात के नियमो का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 130 वाहनों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 45 हजार 500 रूपये समन शुल्क राशि वसूल की गई।