सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 28 दिनों तक किया जा रहा ट्रायल रन
छिंदवाड़ा। नालियों से होकर नदियों को प्रदूषित करने वाला सीवरेज का पानी शहर की आग बुझने के साथ ही खेतों में सिचाई के काम आएगा। पांच साल की ल बी कोशिशों के बाद एमपीयूडीसी ने सर्रा में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 28 दिनों तक ट्रायल रन शुरू कर दिया है। ट्रालय रन के बाद नए साल की शुरूआत में प्लांट पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू करेगा। परियोजना प्रबंधक और नगर निगम उपायुक्त ईश्वर चंदेली ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर ट्रायल शुरू करा दिया है। अच्छी बात यह है कि दिसंबर माह में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में भी नगर निगम को एसीटीपी का फायदा अंको के रूप में मिलेगा। हालाकि अभी भी शहर में 20 से 24 किलोमीटर में सीवरेज की लाइन बिछना बांकी है। सीवरेज प्लांट में पहुंचने वाले गंदी पानी को साफ करने के बाद इसे आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर भर में बने पार्को,शहर में डिवाईडरों की सफाई और आग लगने इसी पानी से दमकल के वाहन आग बुझएंगे। जबकि जमा होने स्लज से प्लांट में ही खाद तैयार की जाएगी जिसे किसानों को कम दाम में दिया जाएगा।
28एमएलडी तक शुद्ध होगा पानी
सीवरेज परियोजना प्रबंधक ने बताया कि प्लांट की क्षमएलडी तक पानी को शुद्ध करने की है। प्लांट की यह क्षमता आने वाले 15 वर्षो में बढ़ती शहर की आबादी को देखकर तैयार की गई है। वर्तमान में जितने कनेक्शन हो चुके है और शेष होने वाले बांकी है सभी मिलाकर 15 एमएलडी पानी ही प्लांट पहुंचेगा जिसे स्व’छ बनाया जाएगा।
8 एमएलडी पानी पहुंचेगा पंपिग स्टेशन
एमपीयूडीसी के अनुसार वर्तमान में शहर भर में 18 हजार 500 घरेलू कनेक्शनों के साथ पाइप लाइन को प्लांट से जोड़ा गया है। इस हिसाब से प्रतिदिन 7 से 8 एमएलडी पानी कोलाढ़ाना पंपिंग स्टेशन से होते हुए एसटीपी तक पहुंचेगा। अच्छी बात यह है कि 6 एमए से ज्यादा बड़े कचरे की सफाई पंपिंग स्टेशन में ही हो जाएगी। जबकि इससे कम एमएम का कचरा प्लांट में क्लिीन होगा।
उपभोक्ताओं को होगा फायदा
सीवरेज का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उनके घरों में बने सेप्टिक टेंक यूज लैश हो जाएगे। साथ ही समय समय पर टेंक खाली कराने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा शहर वासियों के लिए अच्छी बात यह है कि नालियों में बहने वाली गंदगी की वजह से होने वाली बीमारियों और बदबू से उन्हें निजात मिल जाएगी।
247 किमी में बिछाई गई पाइप लाइन
शहर में सीवरेज कंपनी ने अब तक 244 किमी तक सीवर लाइन बिछा दिया है। हालाकि 258 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछना है, 22 किलोमीटर में लाइन बिछाने का काम चल रहा है।हालांकि कंपनी को काम पूरा करने की टाइम लिमिट 31 दिस बर को पूरी हो रही है। अब कंपनी का दावा है कि तय समय तक काम पूरा कर प्लांट पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगा।
इनका कहना है…
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में 28 दिनों का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है नए वर्ष से योजना का लाभ शहर के लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।
ईश्वर चंदेली
परियोजना प्रबंधन एवं उपायुक्त नगर निगम