मृत शावक के शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले
श्योपुर। कूनो से बुरी खबर आई है, जिस निर्वा चीता के प्रसव और चार शावक पैदा होने की बात सामने आई थी, उसके दो शावकों के शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले हैं। शावक मृत ही पैदा हुए हैं या फिर पैदा होने के बाद उनकी मौत हुई है इसपर सस्पेंस है। कूनो प्रबंधन के अनुसार मौके पर अन्य कोई जीवित शावक नहीं मिला है, निर्वा ने दो ही शावक जन्मे थे।
कूनो प्रबंधन के अनुसार मादा चीता निर्वा की रेडीयो टेलेमेट्री जानकारी के आधार पर निर्वा के प्रसव स्थल से दूर होना पाया गया। ऐसे में सुरक्षित मानते हुए वन्यप्राणी चिकित्सकों के नेतृत्व में मानिटरिंग टीम द्वारा उसे जगह का निरीक्षण किया गया, जहां दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत विक्षत रूप में मिले।
दो ही शावकों को दिया था जन्म
बाड़े के अंदर सभी संभावित स्थलों का भी निरीक्षण किया गया परंतु किसी किसी भी अन्य चीता शावक के प्रमाण नहीं मिले है, हालांकि मादा चीता निर्वा स्वस्थ बताई गई है। चीता शावकों के शरीर से सैम्पल ले कर अग्रिम परीक्षण के लिए भेजा गया है, उनकी मृत्यु का कारण शव परीक्षण के पश्चात ज्ञात हो सकेगा।