छिंदवाडा।चांद थाना के ग्राम सालई छिंदी में साले ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद हड़कम्प मच गया, तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को।दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश पिता धूरसिंग इवनाती उम्र 35वर्ष सलाई छिंदी में रहता है, वही उसका साला आरोपी संजू पिता सुमरलाल उइके उम्र 35 वर्ष रामपुरी टोला जो हाल ही में कुछ सालो से आपने जीजा के यहां निवासी सलाई छिंदी में निवास करता था। इस दौरान दोनों में आज जमकर के बाद हो गया इसी के चलते साले ने आपने जीजा को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने मौके पर पहुंच के मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।