युग डेहरिया के शानदार 5 विकेट, कल कंटनी से होगा सेमीफाइनल
छिंदवाडा। जबलपुर के एमपीसीए क्रिकेट ग्राउंड में चल रही अंडर 18 अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने डिंडोरी को 205 रनों से हराया सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बता दें कि छिंदवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 269 रन बनाए थे। जिसमें सेजल भादे ने 92 और आर्यन शर्मा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। वही निखिल चोखे ने 50 रन बनाये।
जवाबी पारी खेलने उतरी डिंडोरी मात्र 64 रनों पर आल आउट हो गयी। छिंदवाड़ा के गेंदबाज युग डेहरिया ने शानदार 5 व पुष्कर विश्वकर्मा ने 4 चटकाए। वेदांत जंघेला ने भी 1 विकेट लिए। इस तरह छिंदवाड़ा ने मैच 205 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। छिंदवाड़ा का सेमीफाइनल मैच कल सुबह 9 बजे से कटनी के साथ होगा।