Home CITY NEWS पेंशन प्रकरण मामले में जेडी ने अवस्थी को किया सस्पेंड

पेंशन प्रकरण मामले में जेडी ने अवस्थी को किया सस्पेंड


हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं बनाई पेंशन, सीएमएचओ कार्यालय का मामला


छिंदवाड़ा। जिला स्वास्थ्य कार्यालय में पेंशन प्रकरण में लापरवाही वरतने को लेकर एक बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश संभागीय कार्यालय से जारी हुआ है। सस्पेंशन के बाद उन्हें सौंसर स्वास्थ्य विभाग में अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पेंशन से संबंधित बाबू उन्हें लंबे समय से परेशान करते आ रहा था।
जानकारी अनुसार सीएमएचओ कार्यालय में एक कर्मचारी के  रिटायर होने के बाद बाबू संकेत अवस्थी लंबे समय से पेंशन प्रकरण बनाने में परेशान कर रहे थे। सीएमएचओ अधिकारी ने भी उन्हें कई बार इस मामले को निर्देशित किया। इसके बाद बाबू का अडिय़ल रबैया होने के कारण पेंशन नहीं बनाई। आखिरकार इस मामले की शिकायत संभागीय स्तर पर की गई। इसके बाद भी बाबू ने कर्मचारी की पेंशन नहीं बनाई। इसके बाद कर्मचारी को हाईकोर्ट की शरण में चला गया। जहां हाईकोर्ट ने कर्मचारी के पेंशन जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद भी बाबू ने हाईकोर्ट के निर्देश के निर्देश हवा में उड़ा दिए। आखिरकार इस मामले को लेकर संभागीय अधिकारी संजय मिश्रा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। उनके इस आदेश के बाद सीएमएचओ अधिकारी एनके शास्त्री ने उन्हेंं सौंसर पदस्त कर दिया है।


चार ऑपरेटरों को भी निकाला


सूत्रों से जानकारी मिली है कि पेंशन शाखा के बाबू के सस्पेंड होने के पूर्व इस मामले में आर्थिक अनियमितता को लेकर पिछले एक महीने में चार डाटा एंट्री ऑपरेटरों को भी निकाला गया है। इन ऑपरेटरों के निकालने के पीछे स्वास्थ्य अधिकारी की क्या मंशा है, यह तो अधिकारी ही जाने। इन चारों को निकालने के पीछे भी यही कारण माना जा रहा है।