छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का आयोजन 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों तक पहुँचाना है, ताकि हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।
ग्राम पंचायत साजवा में आयोजित शिविर से हुई मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की जिले में शुरूआत – मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का जिले में शुभारंभ विकासखड़ अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत साजवा में कलेक्टर श्री सिंह एवं अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
वहीं जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अर्न्तगत 5 अनुविभागों के 7 नगरीय निकायों के 16 वार्ड एवं 23 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।
अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह का भाषण- विधायक श्री शाह ने कहा कि इस अभियान के अर्न्तगत सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े। आप सभी यहां उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को साझा करें और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं
कलेक्टर श्री सिंह का संबोधन- कार्यक्रम के शुभारंभ पर कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। यह अभियान नागरिकों को जागरूक करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की और उपस्थित लोगों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए जहां ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान, आवेदन प्रक्रिया में सहायता तथा योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।