उनके बेटे पूर्व सांसद और बहू प्रियानाथ भी हुए शामिल, कसरीकर्ताओं में जबरजस्त जोश
छिंदवाडा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन आज धाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने परिवार सहित सबसे पहले सिमरिया मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद राजीव गांधी भवन पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। जिला अस्पताल में मारिजन को फल वितरित किये। जिले भर में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर को वर्द्धाश्रम में बुजगों को भोजन कराया जाएगा।
दिग्गज नेता जुटे
इस अवसर पर उनके जन्मदिन में कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। जिसमें विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री बाला बच्चन सहित प्रदेश के दर्जनों बड़े नेता जन्म दिन समारोह में शामिल होंगे। आज 18 नवंबर को जन्मदिन पर कमलनाथ पुत्र नकुलनाथ और पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना मैं शामिल होकर जन्मदिन की बधाई दी है। जन्मदिन को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है पूरा शहर जन्मदिन की बधाई के पोस्टर से पट गया है।
शाम को होगा कभी सम्मेलन
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीनाथ के जन्मदिन के अवसर पर शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के साथ दिग्गज कवी अपनी कविताओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।