Home CITY NEWS कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने अवैध गांजा सहित 62 वारंटियो को...

कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने अवैध गांजा सहित 62 वारंटियो को किया गिरफ्तार

 
एक रात्रि में 1 किलो 298 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त, छह टीम ने 12 स्थायी, 50 गिरफ्तारी सहित कुल 62 वारंटियों को किया गिरफ्तार


छिंदवाड़ा। प्रदेश स्तरीय रात्रि काम्बिंग गश्त के संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले निर्देशानुसार एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध गतिविधियों, फरार वारंटियों, अवैध कार्यों और अन्य अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश में विशेष मुहीम चलाई जा रही है। इस दौरान पुलिस की टीमों ने मुखबिर की सूचना पर दबिश, घेराबंदी और नाकाबंदी कर कुल 62 वारंटियो को गिरफ्तार किया।  
बता दे कि रविवार की रात कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना देहात पुलिस ने मुखबिर कीसूचना पर ग्राम छापर गुलाबचंद यदुवंशी के खेत के सामने अनुज पिता संतोष शर्मा उम्र 19 साल निवासी गुरैया छापर (देहात) को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लगभग 1 किलो 298 ग्राम, कीमती 24 हजार रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इधर अन्य पुलिस की अन्य टीमों ने अलग अलग स्थानों से गुम इंसानों को ढूंढ निकाला। वही दर्जनों गुडा बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिसमें 113 गुंडा बदमाश, 82 निगरानी बदमाश, 11 जिला बदर के अपराधियों, 18 जेल से रिहा, 46 कबाडिय़ों को चेक कर थाना रिकार्ड में इंद्राज किया गया। वही विगत दिनो गुम हुए 2 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। पुलिस ने मुझरिमों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।