यातायत पुलिस का सड़क हादसे रोकने विशेष प्रयास की शुरूआत, एसपी की निर्देशन में हो रही कार्रवाई
छिंदवाड़ा। जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पहल की शुरूआत की है। जिसमें सर्व प्रथम ट्रेक्टरों में रिफलेक्टर लगाने का काम शुरू किया है। दरअसल रात के समय खड़े ट्रैक्टरों में टकराने से आए दिन मौत के मामले सामने आ रहे थे। इसकी मुख्य वजह ट्राली में रिफलेक्टर नहीं लगे होना पाया गया। पहला प्रयास के तहत यातायात पुलिस ने 48 ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर लगाए है।
बता दें कि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए उठाया गया है। अक्सर रात के समय ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे पर्याप्त संकेत या रिफ्लेक्टर न होने के कारण दुर्घटनाएं होती थी। अब, ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम पट्टियां लगाने से यह वाहन रात में दूर से दिखाई देंगे, जिससे वाहन चालकों को खतरे का पहले से अंदाजा होगा और वे सुरक्षित दूरी बनाए रख सकेंगे। यह कदम खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रभावी साबित होगा, जहां ट्रैक्टर ट्रालियां आमतौर पर चलते हैं और रात के समय सड़क पर दृश्यता की कमी होती है। ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम पट्टियां लगाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सड़क पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इस विशेष प्रयास के तहत, यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों को भी जागरूक किया है और यह सुनिश्चित किया है कि सभी ट्रालियों पर रेडियम पट्टियां लगाई जाएं। इस पहल के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले में यातायात सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। यातायात पुलिस द्वारा किए गए इस प्रयास से सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार होगा।