Home CITY NEWS वाहन चोरों से दो मोटर साइकल जब्त

वाहन चोरों से दो मोटर साइकल जब्त


स्कूटी और बाइक जब्त, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल


छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी को दो आरोपियों को गिराफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एक स्कूटी और एक बाइक जब्त की है। जिसकी बाजर में 1 लाख 65 हजार रूपए कीमत बताई गई है। आरोपियों से मशरूका जब्त कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 12 दिसम्बर को प्रार्थी कैलाश पिता बल्ली उईके उम्र 28 साल निवासी ग्राम बाम्ला थाना लावाघोघरी हाल शिव नगर कालोनी में रह रहा है। उसने शिकायत दर्ज कराई कि 7 दिसम्बर की सुबह करीबन 8 बजे मोटर सायकल उसके घर के सामने रोड में खड़ी करके मजदूरी करने गया था। रात करीबन 9.45 बजे आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल एचएफ डीलक्स मोटर सायकल एमपी 28-5एन 8563 नहीं मिली। जिसे आसपास तलाश की, जो नही मिली। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शिकायत पर धारा 303(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया।

इस मामले में एसपी अजय पांडे ने जिले के समस्त थाना व चौकियों को अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने के लिए निर्देशित किया। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसी टीवी कैमरा को खंगाला। मुखबिर से सूचना मिली कि सागर करोसिया नाम का युवक धरमटेकडी में पानी की टंकी के पास खड़ा होकर किसी को कम कीमत मे मोटर सायकल बेचने की बात कर रहा है। मौके पर जाकर पुलिस टीम ने दबिश दी। सागर उर्फ सूरज करोसिया पिता सुशील कारोसिया उम्र 22 साल निवासी शिव नगर कालोनी वार्ड नं. 05 को पकड़कर बारिकी से पूछताछ की। उसने उसके दोस्त फाजिल के साथ मिलकर 15 दिन पूर्व एक स्कूटी एक्टिवा खजरी रोड से एवं उक्त प्रकरण मे चोरी गई एचएफ डीलक्स एमपी 28 5एन 8563 को शिव नगर कालोनी से चोरी करना बताया।

पुलिस टीम ने दूसरे प्रकरण में आरोपी फाजिल पिता करामत खान उम्र 19 साल निवासी राज टाकिज के पीछे नाइस चौक वार्ड न 13 को भी अभिरक्षा मे लिया गया। जिसने भी अपराध करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों से एक नीले रंग की स्कूटी एक्टिवा तथा एक एचएफ डीलक्स बरामद की। जिसकी बाजार में 1 लाख 65 हजार हजार कीमत आंकी गई है। आरोपियों पर धारा 303(3) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका


आरोपियों को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि रवि मालवीय आर. 219 विकास बैस, आर. 720 अमित तोमर आर 960 अंकित महिला आर 932 मिथलेश बघेल आर आदित्य रघुवंशी आर नितिन सिंह सायबर सेल छिन्दवाडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसपी श्री पांडे ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।