Home CITY NEWS दो अज्ञात लुटेरों ने दी लूट की वारदात को अंजाम

दो अज्ञात लुटेरों ने दी लूट की वारदात को अंजाम

डिलेवरी बॉय से लुटे पार्सल और नगदी, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

छिंदवाडा। चौरई थाना क्षेत्र में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है। लुटेरों ने दोपहिया चालक के आंखो में मिर्च पाउडर झोंककर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात बीती गुरुवार रात की है। इस मामले की शिकायत चौरई थाना में की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजेश पिता बाबूलाल दहिया उम्र 40 साल पार्सल कंपनी में काम करते है। बीती रात वह देहात क्षेत्र के पार्सल देने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 7.30 बजे कुंडा से थावरी मार्ग पर दो अज्ञात लुटेरों ने अचानक रास्ता रोक लिया। बाइक में पीछे बैठे अज्ञात लुटेरे ने सर पर पानी की बोतल सिर पर दे मारी। इसके बाद आंखो में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद उसे सब कुछ दिखाई देना बंद हो गया। अज्ञात लुटेरों ने डिलेवरी बॉय के पास रखे 17 सील बंद पार्सल और 4 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पीड़ित जैसे तैसे थाना पहुंचा। जहां पुलिस को उसने आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध धारा 309(6) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पांच संदिग्धों से पूछताछ जारी

लूट की इस वारदात के बाद पुलिस ने 5 संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस सूत्रों की माने तो इसमें कुछ स्थानीय चेहरे हैं। जिन्होंने रेकी करने के बाद युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

इसके पहले भी हो चुकी वारदात

चौरी थाना क्षेत्र में लूट की यह कोई पहली वारदात नहीं है इसके पहले भी लूट की तकरीबन 4 से 5 वारदात सामने आ चुकी है हालांकि पुलिस ने इन वारदातों का खुलासा कर दिया है लेकिन यह वारदातें यह बता रही है कि पुलिस की सक्रियता या पुलिस की पकड़ कमजोर होती नजर आ रही है इस कारण यह वारदात सामने आ रही है।