चौकी में पहुंची खबर से वापस बुलवाया शव, जादू टोने के शक पर हई मारपीट में हुआ था घायल
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। अभी गायनिकी वार्ड में डाक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत का मामला शांत नहीं हुआ है। फिर से लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। जहां वार्ड में नर्स स्टाफ ने परिजनों को बगैर पोस्टमार्टम कराए शव दे दिया। परिजन शव लेकर अपने गांव लाल गांव के समीप पहुंच गए थे। जब चौकी में तहरील आई, पुलिस ने शव के बारे में पूछा, तो पता चला की परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए ले गए। चौकी पुलिस ने तत्काल इस बात की सूचना चांद पुलिस की दी। चांद पुलिस ने रास्ते में शव को रोककर अस्पताल वापस भिजवाया। तब कहीं जाकर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया।
जानकारी मुताबिक टीआई रविकांत अवस्थी ने बताया कि रामदयाल पिता जैसराम उइके उम्र 55 साल लालगांव चांद का रहने वाला है। उसके खेत से खेत से मक्का लाने के लिए रात 10 बजे करीब अरूण बेलवंशी के घर ट्राली लेने गया था। इस दौरान अरूण बेलबंशी सो रहा था। उसका परिवार जाग रहा था। इसी दौरान बाजू में रहने वाले मनु इनवाती नामक युवक आया। रामदयाल से कहने लगा मामा तू गणेश जी से बहुत नीबू फेंक रहा है। इस बात का जवाब देते हुए रामदयाल ने कहा। मैं क्यों नीबू फेंकूगा, तूं किसी से पूछवा ले। इसके बाद भी तुझे भरोसा नहीं तो जो करना है कर। इतनी बात होने के बाद मनु ने कुर्सी पर बैठे रामदयाल के सीने में एक लात दे मारी। वह सिर के बल नीचे गिरा। इसके बाद चेहरे और सीने में जूते पहली लात मारना शुरू कर दी। इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। घायल को तत्काल चांद थाना ले गए। जहां उसकी मारपीट करने वाले की शिकायत की गई। इसके बाद घायल हो चौरई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात 2 बजे करीब घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सुबह आठ बजे घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।