एक कार में 91 शराब की बॉटल और दूसरी कार में 21 किलो गांजा जब्त, रसूकदार परिवार को परोसते थे शराब, पुलिस ने किया मामला दर्ज
छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के ईमलीखेड़ा चौक में आज सुबह पुलिस के हत्थे शराब तस्कर के तीन आरोपी हत्थे चढ़े है। इनके वाहन से तकरीबन 91 शराब की बॉटल जब्त की गई है। वही एक अन्य कार से गांजा भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवक और एक महिला सहित चालक पर मामला दर्ज किया है। इस बात का खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हाईप्रोफाइल परिवार से है। जो शराब और नशीले पदार्थ शहर के रसूकदारों को परोसते थे। इसके साथ ही हाईप्रोफाइल पार्टियों का आयोजन करवाते थे।
जानकारी मुताबिक पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री, एएसपी अवधेश प्रताप सिंग के निर्देशन में और सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सुबह कोतवाली टीआई सहित पुलिस दल रवाना किया गया। इस दल ने इमलीखेड़ा चौक में एक किया वाहन को धर दबोचा। वाहन में जांच के दौरान करीब 91 शराब की बॉटल यानी कि 65 लीटर जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने पुनीत चाचड़ा, श्रीमती पायल रावल और चालक दीलिप कुमार छिंदवाडा और दिल्ली के रहने वालों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने एक और अन्य कार से 21 किलो गांजा आरोपित बबलू राउत निवासी रायुपर से भी जब्त किया है। पुलिस ने इन चारों आरोपितों को न्यायाल में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यदि इन आरोपितों से पूछताछ की जाए तो इस मामले में और भी खुलासे हो सकते थे। महंगी शराब के साथ अन्य महंगे नशीले पदार्थ भी जब्त हो सकते है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में जल्दबाजी में प्रकरण दर्ज कर दिया है। पुलिस ने शराब, गांजा, कार, मोबाइल सहित 30 लाख से अधिक का मशरूका जब्त किया है।
थाईलैंड से आई थी युवतियां
कुछ दिनों पहले शहर में थाईलैंड से दो युवतियों के आने की हवा जोरों पर चल रही थी। जो यहां एक नामचीन होटल में रूकवाई गई थी। वही एक शहर के जाने माने रिसोर्ट में युवतियों को परोसा गया था। जब इस बात की हवा शहर भर में फैल गई तो, युवतियों को यहां से तत्काल वापस लौटा दिया गया। इस मामले को इससे जोडक़र देखा जा रहा है।
बाहर से लाते थे शराब
बताया जा रहा है कि यह शराब प्रदेश के बाहर हरियाणा, पंजाब से लाया करते थे। वहां यह शराब आधी कीमत में मिलती थी। यहां आकर यह शराब दोगुने दाम में रसूकदार परिवारों को परोसी जाती थी। साथ ही शहर के आसपास बने फार्म हाउस की पार्टियों और रिसोर्ट में पहुंचाई जाती थी। बहुत दिनों से इस बात की चर्चा पूरे शहर में चल रही थी। आखिरकार आज सुबह शराब की तस्करी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
महानगरों की तर्ज पर आयोजित करवाते थे पार्टियां
ऐसी जानकारी सामने निकल आ रही है कि यह तस्कर शहर में रसूकदारों की पार्टियों का आयोजन करवाते थे। जिसमें रेव पार्टी, पूल पार्टी शामिल है। इन पार्टियों में बड़े धराने की पुरूष, युवा, महिलाएं और युवतियां शामिल होती थी। जो इस महंगी शराब का लुत्फ उठाती थी। 27 मई को कान्हा अग्रवाल के फार्म हाउस में इस तरह की पार्टी पर पुलिस ने दबिश दी थी। जहां रसूकदार परिवार की युवक युवतियां पकड़ाई थी।