Home CITY NEWS 8 बुलेट चालकों पर पुलिस की गिरी गाज

8 बुलेट चालकों पर पुलिस की गिरी गाज


मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों के काटे चालान, पुलिस ने दी समझाइश


छिंदवाड़ा। मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट ने पूरे शहर में नाक में दम कर रखा था। जहां तहां दिन में दर्जनों बाद फटाखे फूटने या गोली चलने जैसी आवाजें गूंज रही थी। इससे शहर के वृद्धजन सबसे अधिक परेशान हो रहे थे। इन आवाजों से शहर की जनता त्रस्त हो चुकी थी। आखिरकार पुलिस ने इन मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट पर कार्रवाई करते हुए इनके साइलेंसर भी निकाल दिए। इन चालकों को दोबारा न लगाने की समझाइस भी दी है। इसके तहत कोतवाली पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले आठ लोगों पर कार्रवाई की। कोतवाली टीआई ने सभी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी काटे। टीआई उमेश गोहलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट चालकों के द्वारा हैवी आवाज वाले साइलेंसर लगाकर फटाखा फोडक़र ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। दरअसल ये बुलट चालक शहर में घ्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। इन चालकों द्वारा चलाते चलाते तेज आवाज की जाती थी। इससे हृदय रोगी मरीजों की समस्या बढ़ सकती थी। इसीलिए इन चालकों पर कार्रवाई की गई है।


गाडिय़ों से हटाए गए साइलेंसर


पुलिस ने बुलेट में लगे मॉडिफाई साइलेंसर निकाल कर उनमें सामान साइलेंसर लगवाया एवं बाइक चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।


कारों से भी निकाली काली फिल्म


कोतवाली पुलिस ने काली फिल्म लगाकर कार चलाने वाले कार चालकों पर भी कार्रवाई की। इस दौरान कार में काली फिल्म लगी हुई थी उनकी काली फिल्म निकाली गई और कार्यवाही की गई।
…………………………