Home Blog सड़क हादसा:ट्रक और वेन की टक्कर, दो मौत

सड़क हादसा:ट्रक और वेन की टक्कर, दो मौत

सात लोग घायल, स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज

छिंदवाडा।चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर में आज रात 10 बजे लगभग ट्रक और वेन की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो की मौत और 7 घायल है। सभी की स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी थाना चौरई अंतर्गत ग्राम सिहोरा नेशनल हाईवे पर एक टाटा ट्रक mp04ga7934 और मारुति ओमनी वैन mp28bd3744 के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। मारुति वैन में सवार इमरान खान पिता मोह अजीज 32 वर्ष और संतु खान पिता मतीन खान 25 वर्ष दोनों निवासी राज टॉकीज छिंदवाड़ा की मौके पर मृत्यु हो गई हैं। वही एक व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर है। ओमनी में सवार अन्य 6 लोग घायल हो गए है। दोनों डेड बॉडी और घायलों को चौराई अस्पताल भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। शव