एक मामले में हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिन भर हुए हादसों में एक वृद्धा सहित चार लोगों की मौत हो गई है। जिसमें वृद्धा को सिर में चोट लगने से, एक सडक़ हादसे में, एक फांसी और जलप्रपात में गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने इस सभी हादसों में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है…
सिर में चोट लगने से वृद्ध की मौत
जानकारी मुताबिक सुंदरबाई पति फग्गू उम्र 61 साल परतला की रहने वाली है। मानसिक विछिप्त होने के कारण वह यहां वहां भटकते रहती थी। अक्सर वह फुटपाथ पर ही सोती थी। 19 नवम्बर की रात किसी बदमाश ने उसे सिर में पत्थर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे नागपुर ले जाने की सलाह दी। परिजन कुछ दिन बाद वृद्धा को घर लेकर आ गए। सोमवार यानी कि आज सुबह उसने दम तो? दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कर 100 परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में टी गोविंद सिंह राजपूत का कहना है मामले की जांच की जा रही है अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
हत्या या आत्महत्या:कुकडीखापा जलप्रपात में गिरने से युवक की मौत
जानकारी अनुसार उमलानाला चौकी क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुकड़ीखापा जलप्रपात में नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त किया। जिसकी पहचान कृष्ण पिता सुरेश 15 उम्र 22 साल बिछुआ मोहपनी के रूप में की गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
सडक़ हादसे में एक युवक की मौत
जानकारी अनुसार सूरज पिता लखन लाल कमरे उम्र 30 साल घाट परासिया का रहने वाला है। वह रविवार को किसी काम से छिंदवाड़ा आया हुआ था। काम खत्म करने के बाद रात में वह बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फांसी पर झूलने से युवक की मौत
जानकारी अनुसार सुनील पिता बिहारी लाल उम्र 52 साल पातालेश्वर का रहने वाला है। वह नशा करने का आदी था। बीती रात शराब पीने के बाद 10:30 बजे रात में घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद उसने परिवार के साथ भोजन किया। भोजन करने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए। सुबह 7.30 बजे जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा। वह फांसी पर झूला हुआ था। इस हादसे को देख परिवार में मातम पसर गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस ने पंचनामा करवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
……………………………………………………………….