Home CITY NEWS छेड़छाड़ और दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपितों का निकाला जुलूस

छेड़छाड़ और दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपितों का निकाला जुलूस


सर्किट हाउस तक आरोपियों की कराई परेड, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल


छिंदवाड़ा। जिले में नाबालिगों से लेकर महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्मों को लेकर पुलिस ने कड़ा रूख अख्यिार कर लिया है। एसपी अजय पांडे के निर्देश में आज देहात थाना पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपितों के सरेराह जुलूस निकाला। पुलिस ने जूलुस निकालकर यह संदेश दिया है कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उसका भी यही अंजाम होगा।
थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने आरोपी देवेन्द्र पिता राधेश्याम उइके उम्र 28 साल निवासी ग्राम चावडी जिला सिवनी के विरुद्ध बलात्कार करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 64 (1), 65 (1), 351 (3) बी.एन.एस. पक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज उसका जुलूस निकाला।


छेड़छाड़ के आरोपी पर भी कार्रवाई


पार्वती नगर में एक महिला ने आरोपी शैलेष नागेश पिता बंशीलाल नागेश निवासी शिव मंदिर बडचौक बिछुआ के विरुद्ध छेडछाड करने, बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस पर भी देहात थाना पुलिस ने धारा 74,75(2), 78(2), 351(3) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया था इस आरोपी को भी पुलिस ने जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश की।