Home CITY NEWS दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क रेल रियायत प्रमाण पत्र एवं स्मार्ट कार्ड शिविर...

दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क रेल रियायत प्रमाण पत्र एवं स्मार्ट कार्ड शिविर आयोजित

सांसद प्रतिनिधि एवं शिविर संयोजक श्री ठाकुर ने किया सभी का आभार व्यक्त

छिन्दवाड़ा। केंद्र की रियायत स्मार्ट कार्ड योजना दिव्यांगों के लिए प्रारंभ की गई है। जिसके तहत शिविर लगाकर दिव्यांगों के स्मार्ट कार्ड बनाकर समस्या खत्म कर दी। इस कार्ड के माध्यम से कहीं भी रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

सांसद विवेक बंटी साहू के अथक प्रयास से दिव्यांगजनों के लिए रेल रियायत प्रमाण पत्र एवं स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क शिविर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिवीज़न के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ठाकुर के संयोजन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा ईश्वर की सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि मुझे आपने सांसद बनाया है मैं दिव्यांगजन, गरीबों और छिंदवाड़ा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । उन्होंने कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र सिंह ठाकुर, आधार फाउंडेशन और सक्षम की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत सराहनीय कार्य किया है। इस कार्य से दिव्यांगजनों को कहीं भी आने-जाने में रेल सुविधा मिलेगी। उन्होंने श्री ठाकुर और संस्था से कहा कि इस तरह के शिविर जिले में अन्य स्थानों पर भी लगवाए जाएं। जिससे पूरे जिले के दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सके। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की पूर्व बेला पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल और जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड की टीम के सहयोग से राष्ट्रीय संस्था सक्षम, आधार फाउंडेशन, पोआमा एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक समिति छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में विशेष शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 1 हजार से अधिक दिव्यांगजनों के रेल रियायत प्रमाण पत्र बनाए गए ।

कार्यक्रम संयोजक श्री ठाकुर ने अति विशिष्ट शिविर को आयोजित कराने के लिए सांसद श्री साहू का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि रेलवे पास बनाने के लिए कई बार हमारे दिव्यांगजनों को परेशान होना पड़ता था । शिविर में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र, नगर पालिका निगम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल और जिला शासकीय चिकित्सालय, समाजसेवी अतीक चौहान, अर्पण रुपड़ा, आकाश भसीन और राजीव तिवारी का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा शिविर का आयोजन हुआ है। इस तरह के शिविर होने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। शिविर में नगरपालिक निगम महापौर विक्रम अहके, जागेंद्र अल्डक, मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाहा, बलराम साहू, श्री रिज़वान क़ुरैशी, राजू नरोटे, चंदू जैन, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार, एसडीएम श्री सुधीर जैन, सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संचालक पी.राजोदिया, डॉ.प्रवीण रघुवंशी, डीआरयूसीसी मेम्बर सुश्री मोना रघुवंशी व हितेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए।