मौके पर पहुंचे अधिकारी, चालू करवाए कैमरे
छिंदवाडा।आज दोपहर को अचानक आंधी तूफान और बारिश के साथ बिजली गिरने से पीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम के कुछ विधानसभा के सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे चालू करवाए।
बता दें कि दोपहर 2 बजे कारण अचानक बारिश का मौसम बन गत। इस दौरान आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम के तीन विधानसभा के कैमरे बन्द हो गए। जिसमे छिंदवाडा, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा शामिल है।
तत्काल मौके पर मौजूद रक्षा कर रहे कांग्रेस भाजपा के एजेंटों ने अपर कलेक्टर केसी बोपचे को सूचना दी। मौके पर तत्काल अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ऑपरेटर की मदद से 45 मिनट की मशक्कत के बाद बन्द सीसीटीवी दुरुस्त करवाए। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से कुछ कैमरे बन्द हो गए थे। चालू करवा दिए गए है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल लगा है। वही कांग्रेस भाजपा के एजेंट भी संतुष्ट है।
34 कैमरों से हो रही निगरानी
बता दें कि सात विधानसभा और वेटेल मतपत्र के लिए 8 स्ट्रांग रूम बनाए गए है। सभी मे चार चार कैमरे लगे है। वही दो कैमरे एक्सट्रा लगाए गए है। जिनसे 15 लोकसभा उम्मीदवारों के कैद भविष्य के ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है।