धमकी के बाद मचा हड़कंप, थाने में की शिकायत
छिंदवाडा। सांसद विवेक बंटी साहू को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। जिस नम्बर से पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस मामले में भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने कोतवाली थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
कोतवाली टीआई से मिली जानकारी मुताबिक शिकायत में बताया गया है सोमवार की दोपहर 3:30 बजे एक अननोन नंबर से धमकी भरा कॉल आया जिसमें धमकी देने वाले ने कहा तूं आजकल बहुत घूम रहा है। इसके बाद गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हालांकि इस मामले में सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया। इस धमकी भरे फोन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। उनसे कुशल क्षेम पूछने और मिलने वालों का तांता लग गया। उनके निज सचिव ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली टीआई श्री गोलानी ने बताया शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं के तहत इस मामले में फिर की गई है इसमें जो नंबर है वह पाकिस्तान का बताया जा रहा है विभिन्न पहेलियां की तरह इसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
रोजाना कर रहे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण
सांसद विवेक बंटी साहू चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रतिदिन दौरा कर रहे हैं डर के दौरान आम जनता की समस्याएं सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं उनकी इस कार्यप्रणाली को देखकर उनके दुश्मनों ने इस तरह की धन की दी होगी।