Home Blog सड़क हादसा:खेत से लौटते समय और बाइक फिसलने से दो मौत

सड़क हादसा:खेत से लौटते समय और बाइक फिसलने से दो मौत

छिंदवाड़ा। जिले की अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई है। जहां एक किसान खेत से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। वही दूसरा युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई। इसी तरह दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी मुताबिक देवेंद्र पिता दया पवार उम्र 58 साल उमरेठ के छावड़ी कला का रहने वाला है। गुरूवार को वह खेत गया हुआ था। शाम के समय वह घर लौट रहा था। इसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

अनियंत्रित बाइक फिसलने से मौत

इधर एक और अन्य सड़क हादसे में रामनरेश पिता भूरा साहू उम्र 45 साल थाना चौरई का रहने वाला है। वह किसी कारण से बाजार आया हुआ था। लौटते समय उसकी बाइक फिसल गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।