खुद को बता रही डीआईजी का फैन, सुरक्षाकर्मियों से की अभद्रता
छिंदवाड़ा। डीआईजी कार्यालय में हंगामा करने वाली एक महिला पर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा पहुंचाने के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि डीआईजी के कार्यालय में सोमवार को एक महिला डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने की जिद करने लगी। उसको रोकने पहुंचे पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। इसके बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है वह लंबे समय से डीआईजी से मिलने की फिराक में थी। जब उसके सब्र का बांध टूट गया तो खुद ही पहुंच गई। मिलने की बजाय हवालात पहुंच गई।
कोतवाली टीआई उमेश गोलानी के मुताबिक महिला नागपुर निवासी शिल्पा है। वह शनिवार को डीआईजी कार्यालय में डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उसे कर्मियों ने मिलने नहीं दिया। उसने कर्मियों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। बता दें कि उक्त महिला डीआईजी के मोबाइल नंबर पर भद्दे मैसेज और बार-बार कॉल कर परेशान करती थी। फिलहाल पुलिस ने शासकीय काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी महिला के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
खुद को बताती थी डीआईजी का फैन
पुलिस के मुताबिक महिला सोमवार को डीआईजी कार्यालय छिंदवाड़ा पहुंची थी। नागपुर की रहने वाली महिला जैसे ही डीआईजी कार्यालय में प्रवेश करने लगी तो पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। कर्मियों को उसने बताया कि वह साहब की बहुत बड़ी फैन है। इसके बाद कर्मियों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। वह कर्मियों के साथ हुज्जत करने के साथ गाली गलौज पर उतर आई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया।
एक साल से मिलने की कोशिश
डीआईजी सचिन अतुलकर अपने शरीर सौष्ठव को लेकर देश मे प्रसिद्ध है। उनकी सोशल मीडिया में खासी फेन्स फॉलोइंग है। इन्ही में से एक शिल्पा थी। जो उनकी फेन्स थी। करीब एक साल से मिलने की कोशिश कर रही थी। उसने कुछ करीबियों से भी मिलने की कोशिश की। जब वह नहीं मिल पाई तो खुद ही डीआईजी कार्यालय जा पहुंची। जहां उसने हंगामा खड़ा कर दिया।