आरोपियों से 7 लाख का मशरूका जब्त, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा। पुलिस ने शहर में हा रही वाहन चोरियों को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 वाहन जब्त किए है। जिसकी बाजार में 7 लाख कीमत बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आए दिन हो रहे वाहन चोरी ने पुलिस की नाम में दम कर दिया था। सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चोर वाहनों को अपना निशाना बना रहे थे।
दरअसल 29 जुलाई को प्रार्थी लालसिंह पिता चंपू पुवनाती निवासी पापली ने थाना कोतवाली में भरतादेव पार्क के सामने से हीरो होंडा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के ने शहर से लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी आरोपी की तलाश करने निर्देश दिए गए। आरोपियो की पतासाजी के लिए कोतवाली थाना टीआई उमेश गोहलानी ने तत्काल एक टीम गठित की। गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले । जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर निहाल कोलारे को अभिरक्षा में पूछताछ की। उसके साथी प्रहलाद कहार के साथ मोटर सायकल चोरी कर गुरुदेव धुर्वे को 7 हजार रुपये बेचना बताया। पुलिस टीम ने गुरुदेव धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर गुरुदेव धुर्वे ने राजा उइके और अक्षय मोहने के साथ मिलकर अलग अलग स्थान से कुल 10 मोटर सायकल चोरी कर अरुण भट्ट एवं नाबालिग को बेचना बताया। वही कुछ मोटर सायकल अपने अपने पास बेचने के लिये रखना बताया। पुलिस ने आरोपियों से सभी बाइक जब्त कर ली है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
निहाल पिता राज कोलारे 19 साल निवासी एकता कालोनी चंदनगाव, प्रहलाद पिता राजू कहार उम्र 22 साल निवासी चंदनगाव, गुरुदेव पिता सुखपाल धुर्वे उम्र 22 साल निवासी मामला बिछुआ, राजा पिता रघुबीर उडक़े 24 साल निवासी जाखावाडी बिछुआ, अक्षय वित्ता जगदीश मोहने उम्र 22 साल निवासी बीसापुर काला, अरुण पिता उमाशंकर भट्ट उम्र 24 साल निवासी पेजनवाडा परासिया, अपचारी बालक 01
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आरोपियों को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार मोल्हानी, उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 219 विकास वैस, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत, आर. 901 सागर, सायबर आर. आर, नितिन राजपूत, आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक छिदवाडा द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
…………………………………………………………………………