छिंदवाडा।थानाक्षेत्र के समीपस्थ ग्राम के युवक युवती ने बाँसडोंगरी मार्ग पर महुआ के पेड़ पर एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग से मामला जुड़ा हुआ है दोनों मृतक रिश्ते में मामा भांजी थे विवाह में सामाजिक समस्या के चलते दोनों ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। तामिया के पांडूपिपरिया ग्राम पंचायत के पास बांसडोंगरी ग्राम के डामर प्लांट और क्रेशर के पास रास्ते पर महुए पेड़ से दोनो युवक युवती ने लगाई सुबह सूचना मिलते ही आसपास ग्रामीणों का जमघट लग गया मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल के साथ एफएसएल टीम को सूचना दी। टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस दल पहुंचा। जांच के दौरान पता चला पाण्डुपिपारिया के पास डामर प्लांट के आगे बाँसडोंगरी मार्ग के पास महुए के पेड पर ग्राम सातलवाह निवासी वीरेंद्र पिता श्रीचंद इवनाती 25 वर्ष तथा सुषमा पिता जगनलाल उइके 18 वर्ष निवासी ग्राम उमरवाह का शव पेड़ पर होने की मिली तत्काल एफएसएल टीम को बुलाकर शव उतरवाए गए । दोनों मृतक में मामा भांजी का रिश्ता लगता था सामाजिक समस्या के चलते दोनों ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुटी है। पीएम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
तामिया पुलिस मौके पर जांच में जुटी पुलिस
*पाण्डुपिपारिया के पास डामर प्लांट के आगे बाँसडोंगरी मार्ग के पास महुए के पेड पर सातलवाह निवासी वीरेंद्र श्रीचंद इवनाती 25 वर्ष ग्राम सातलवाह तथा सुषमा पिता जगनलाल उइके 18 वर्ष ग्राम उमरवाह का शव होने की सूचना पर पुलिस पहुंची एफएसएल टीम का इंतजार किया जा रहा हैं