मौके पर पहुंची पुलिस, कर रही मामले की जांच
छिंदवाडा। माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदलकछार गांव में एक आदिवासी परिवार के एक सनकी ने देर रात 3 बजे करीब अपने ही परिवार 8 लोगों की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने गांव के बाहर फांसी लगाकर आतमहत्या कर ली। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी मुताबिक दिनेश नामक युवक बोदलकछार का रहने वाला है। उसकी पत्नी कमरे ने सोई हुई थी। बाकी सदस्य बाहर सोए हुए थे। रात करीब तीन बजे उठकर सनकी ने पहले कमरे में सो रही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या के दी। उसने बाद बाहर सो रही मां, भाई, भाबी, बहन और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके घर से कुछ दूरी पर ताऊजी का घर है वहां पहुंचा। वहां एक बच्चे पर हमला किया। इस हमले के बाद बच्चे की दादी ने शोरगुल मचाया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण उठ गए। ग्रामीणों के देख हत्यारा मौके से भाग गया। कुछ दूरी पर जाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे गांव की घेराबंदी कर ली। हत्यारे को पकड़ने नाकाबंदी की गई। बाद में पुलिस को हत्यारा एक झाड़ में फांसी के फंदे में लटका हुआ पाया गया। इस वारदात के बाद पूरा गांव सख्ते में है। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर इस मामले की जांच कर रही है।
21 मई को हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि हत्यारे की 21 मई यानी कि आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। उसने उसने परिवार के सदस्यों के साथ नव नवेली दुल्हन को भी मौत के घाट उतार दिया। ऐसा बताया जा रहा है वह मानसिक रूप से बिछिप्त था। इस घटना को उसने क्यों अंजाम दिया है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। वारदात के बाद उसने भी आत्महत्या कर ली।