बैठक में पूर्व केबिनेट चौधरी चंद्रभानसिंह और पूर्व विधायक रमेश दुबे मौजूद
छिंदवाड़ा।लोकसभा चुनाव में रोड शो करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के बाद होटल एकार्ड में बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, कल्स्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभानसिंह और रमेश दुबे मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान तकरीबन 45 मिनट चुनाव को लेकर मंथन चला। इस मंथन में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। सूत्रों ने बताया कि चुनाव में स्पष्ट रूप से अमित शाह ने हर हाल में चुनाव जिताने हर संभव प्रयास करने के लिए कहा है। वही सभी नेताओं को जीत का मंत्री दिया। उन्होंने बैठक के बाद बंद कमरे में चंद्रभान सिंह और रमेश दुबे से बातचीत की। दोनों ने अपनी अपनी शिकायत और व्यक्तिगत कारण गृहमंत्री के सामने रखे। इसके बाद गृहमंत्री नेे दोनों को चुनाव में कार्य करने की हिदायद दी। उन्होंने कहा यह चुनाव हर हाल में आप सभी को मिलकर जिताना होगा। आपकी जो भी व्यक्तिकारण या कलह पार्टी के बीच में नहीं आना चाहिए। सभी को मिलकर मोदी को तीसरी बार 4 सौ पार के नारे को साकार करना है। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की नजर पूरे मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा पर है। भाजपा इस बार चुनाव में इस सीट पर हर हाल में जीत हासिल कर कांग्रेस के गढ़ को ढहाना चाहती है। इसको लेकर यहां केंद्र से लेकर प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने सभाओं के साथ रोड शो भी किए है। हालांकि इस बार भाजपा को यह चुनाव जीतने का मौका मिला है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लहर के साथ अयोध्या राम मंदिर की लहर पूरे देश में है। वही उन्होंने काश्मीर से धारा 370, त्रिपल तलाक, सीएए जैसे कानूनों में बदलाव किए है। वही ज्ञानवापी मंदिर में सालों से बंद पूजन पाठ फिर से शुरू करवा दिया। इस तरह तीसरी बार सरकार बनने के बाद एक देश एक विधान कानून में भी संसोधन किया जाएगा। इसलिए भाजपा ने चुनाव के दो दिन पूर्व आखिरी दांव चलते हुए गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो करवाया। वही भाजपा में चल रही कलह को भी शांत किया गया है। सभी पुराने दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई दे रहे है।
शाह ने किया राममंदिर में किया पूजन
गृहमंत्री आज सुबह एकार्ड होटल से निकलकर सीधे ऊंटखाना स्थित राममंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने रामनवमी के अवसर पर भगवान राम को पूजन पाठ किया। इसके बाद वह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि इस मंदिर से स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज को बैराग्य प्राप्त हुआ था। इस मंदिर का महत्व बहुत अधिक है। इसलिए गृहमंत्री यहां पूजन करने पहुंचे थे।
दीपक का वीडियो हो रहा वायरल
इधर रोड शो के दौरान रथ में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कल्स्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और दीपक सक्सेना मौजूद थे। इस दौरान उनके एसपीजी कमांडो ने शोर शराबे के कारण उनका हाथ पकडक़र पीछे हटने के लिए कहा। लेकिन वीडियो में इस तरह की हरकत के बाद लोगों ने उसे वीडियो को गलत मतलब निकालकर सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें लिख रहे है। जबकि वह पूरे रोड-शो में रथ पर रहे। जब इस मामले में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है। रथ में कम जगह होने के कारण व्यवस्था बनाई जा रही थी। विपक्षी दल इस वीडियो को गलत अर्थ लगाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है।