
छिंदवाड़ा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू की प्रेरणा से इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 2 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि पहला मैच सर्कुलर इलेवन क्लब् व यंग बॉयज क्रिकेट क्लब् के मध्य खेला गया ।
पहले बल्लेबाजी करते सर्कुलर इलेवन क्लब् छिंदवाड़ा ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाएं जिसमें 69 रन आर्यन शर्मा व 19 रन वेंदान्त भोयर ने बनाये।
यंग बॉयज क्लब् के गेंदबाज माही राजपूत ने 5 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज क्लब् 20ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी
यंग बॉयज क्लब के बल्लेबाज आसिफ खान ने 38 व शशांक गौर ने 22 रन बनाये ।
सर्कुलर इलेवन क्लब् के गेंदबाज हेमंत केवट ने 4 विकेट लिए।
मैच 35 रनों से सर्कुलर इलेवन क्लब् ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया
मैच में अंपायर हिमांशु जायसवाल , रजत कडु व शैलेन्द्र बिंदवारी व ऐश्वर्य चौरसिया रहे स्कोरर संतोष कहार व शुभम खेलवाड़ी व कमेंट्रेटर श्रांत चंदेल व ऋषभ मलिक रहे।
टूर्नामेंट में आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम अहाँके वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा उपाध्यक्ष बबलू विश्वकर्मा सचिव संदीप मालवीय ,भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित सोलंकी, अंकित राजपूत, भीष्म चौहान, अम्बर सूर्यवंशी उपस्थित रहे
कल के मैच
कल का पहला मैच दोपहर 3 बजे से फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब् व महाकाल इलेवन के मध्य खेला जाएगा
कल का दूसरा मैच शाम 6:00 बजे से ड्रीम इलेवन क्लब् व पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा
भवदीय सांसद कप आयोजन समिति, सतपुड़ा क्रिकेट संघ
(संदीप मालवीय)