Home STATE मेडिकल कॉलेज के डीन पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

मेडिकल कॉलेज के डीन पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज


इंदौर. इंदौर मेडिकल कॉलेज (एमवाय हॉस्पिटल) के डीन पर भोपाल लोकायुक्त ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. प्रकरण आयुष्मान इंटेंसिव में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामले में डीएसपी लोकायुक्त जांच प्रतिवेदन भोपाल को भेजा था.
लोक स्वास्थ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत करोड़ों रुपए के आयुष्मान इंटेंसिव वितरण घोटाला किया गया है. इसकी जांच तत्कालीन संभागायुक्त मालसिंह भायडिया ने भी की थी. उस जांच में करोड़ों रुपए के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया था. संभागायुक्त ने मामले की जांच के आदेश लोकायुक्त को दिए थे. मामले की जांच स्थानीय लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने की और प्रतिवेदन बनाकर भोपाल लोकायुक्त पुलिस को भेजा था. बताया जाता है कि प्रतिवेदन में डीएसपी ने उल्लेख किया है कि मेडिकल कॉलेज डीन ने जांच में सहयोग नहीं किया है. लोकायुक्त भोपाल ने संभागायुक्त के आदेश और डीएसपी बघेल के जांच प्रतिवेदन को आधार बनाकर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, आयुष्मान की नोडल अधिकारी यामिनी गुप्ता एवं फार्मासिस्ट रामेश्वर चंदेल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है. लोकायुक्त भोपाल ने लोक स्वास्थ और चिकित्सा शिक्षा विभाग से आयुष्मान इंटेंसिव वितरण के दस्तावेज मांगे है. ध्यान रहे कि डॉ. दीक्षित कुछ महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले है.