Home CITY NEWS भक्तों की आस्था का केंद्र बिन्दु : स्वयंभू श्री बड़ी माता विशेष...

भक्तों की आस्था का केंद्र बिन्दु : स्वयंभू श्री बड़ी माता विशेष श्रृंगार से हो रही सुशोभित

छिंदवाड़ा। नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व में 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक किए जा रहे हैं। अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया इस वर्ष चैत्र नवरात्र में दिव्य 201 ज्योति कलश प्रज्वलित हो रहे हैं। जिसमें भक्ति भाव के साथ प्रतिदिन प्रातः संध्या पूजन पाठ नियमित रूप से किए जा रहे है। इसी तारतम्य में पंचमी विशेष महाआरती का आयोजन बुधवार की रात्रि में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शन , पूजन हेतु भक्तगण सम्मिलित हुए। इसी क्रम में छठमी की विशेष तिथि में मातारानी के स्वयंभू प्रकट स्वरूप गर्भगृह में विशेष श्रृंगार सेवकों के द्वारा 🍍अनासम अन्नास श्रृंगार🍍से बड़ी माई के स्वयंभू दरबार को सुशोभित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या भक्तगण पूजन दर्शन किया गया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज ने बताया जैसा कि आप सभी को विदित हैं। करोड़ों के मंदिर नवनिर्माण जनसहयोग के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में टोलियों के माध्यम से प्रतिदिन सहयोग लेने हेतु मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी सहयोग लेने हेतु घर घर जा रहे है। आप समस्त नगर वासी से विनम्र निवेदन हैं। हमारे जनसहयोग में अधिक से अधिक अपनी भावनाओं क्षमता के अनुसार मंदिर नवनिर्माण में अवश्य सहयोग करें ।आगामी तिथियों के मुख्य कार्यक्रम जिसमें अष्टमी का हवन पूजन कार्यक्रम 5 अप्रैल प्रातः 10 बजे आरंभ किया जाएगा। नवमी कन्या पूजन 6 तारीख को प्रातः 10 बजे से साथ ही हलवा पुड़ी महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही संध्या 3 बजे से ज्वारे कलश विसर्जन का कार्यक्रम भी रखा गया है। आप मंदिर ट्रस्ट के समस्त कार्यक्रम के सादर आमंत्रित रहेंगे।