Home STATE सीएम आज मैहर प्रवास पर, करेंगे करोड़ों के विकाश कार्य

सीएम आज मैहर प्रवास पर, करेंगे करोड़ों के विकाश कार्य

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मैहर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 6 अप्रैल को प्रातः 11.40 बजे रीवा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे हेलीपैड मैहर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात अपरान्ह 3.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिले को देंगे 71 करोड के विकास कार्यों की सौगात

सतना/रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को मैहर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 70 करोड 99 लाख 84 हजार रूपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नवरात्रि के अवसर पर मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन-पूजन के उपरांत बंधा बैरियर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां मैहर जिले के 71 करेड रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इन 52 कार्यों में 43 करोड 16 लाख 49 हजार रूपये के 38 विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 27 करोड 83 लाख 35 हजार रूपये लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

:मैहर दर्शन बस सेवा का शुभारंभ आज

सतना /मां शारदा प्रबंधन समिति की ओर से मैहर दर्शन बस सेवा का शुभारंभ रामनवमी 6 अप्रैल को प्रातः 10 बजे किया जायेगा। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह बंधा बैरियर से बस सेवा का शुभारंभ करेगी। मैहर दर्शन की एक ट्रिप का किराया 30 रुपए प्रति यात्री होगा। यह बस बंधा बैरियर से प्रारंभ होकर आल्हा मंदिर, आल्हा आखाड़ा, गोला मठ, बड़ा अखाड़ा मंदिर, मैहर किला, अलाउद्दीन खां म्यूजियम, नीलकंठ मंदिर, ओईला बड़ी माई मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण करती हुईं वापस बंधा बैरियर आएगी। मैहर दर्शन की यह 32 सीटर बस दिन भर में चार फेरे लगाएगी।