Home STATE तालिबानी सजा: आरोपियों ने दो नाबालिकों को उल्टा लटका कर दी मिर्च...

तालिबानी सजा: आरोपियों ने दो नाबालिकों को उल्टा लटका कर दी मिर्च की घूनी

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में मानवता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है।यहां तीन युवकों ने चोरी का आरोपी लगाते हुए दो नाबालिगों की जमकर पिटाई कर दी। नाबालिगों को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया. इतना ही नहीं नाबालिगों को मिर्ची की घुनी भी दी। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक़ मामला 1 नवंबर का बताया जा रहा है। यहां दो बच्चों पर युवकों ने घड़ी चोरी का आरोप लगाया। 14 साल के दो बच्चे को दो युवकों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और उसकी डंडे से जमकर पिटाई की। मिर्च की धुनी भी दी। वह छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों ने पीड़ितों पर कोई रहम नहीं किया। उसके दोस्त को भी पकड़कर धुनी दी। यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सजा के बाद दोनों नाबालिग को छोड़ दिया। नाबालिग सीधे घर पहुचे। परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया। परिजनोँ ने इस मामले में थाने जाकर शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।