मात्र पांच हजार रुपए खर्च कर दिखाया करिश्मा
इंदौर. नगर निगम वर्कशॉप में शहर के लिए स्वयं की स्मॉग गन मशीन बना ली. उक्त मशीन बनाने में निगम को सिर्फ पांच हजार रुपए का खर्च आया है. खास बात यह है कि उक्त मशीन से एक जगह पर खड़े होकर 100 फीट और रनिंग मोड पर 60 फीट तक पानी छिड़काव किया जा सकता है. मशीन रोजाना शहर के पेड़ो से धूल हटाने और हाई वाल्यूम ट्रैफिक इलाकों में प्रदूषण नियंत्रण का काम कर रही है.
मल्हारगंज जिंसी में स्थित नगर निगम की वर्कशॉप में इंजीनियर मनीष पांडे और उनके साथी मैकेनिकों ने मिलकर निगम के लिए स्मॉग गन मशीन बनाई है. इसमें जेट मशीन का नोजल बदल कर गाड़ी के गेयर से जोड़ा गया है. गाड़ी में गेयर लगाते ही स्मॉग गन मशीन शुरू हो जाती है. उक्त मशीन का उपयोग निगम ने धनतेरस के बाद दीपावली पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया है. दीपावली की रात शहर का प्रदूषण स्तर 368 पर पहुंच गया था. उसको कंट्रोल करने के लिए निगम वर्क शॉप में बनी मशीन से राजबाड़ा, रीगल तिराहे, मालवा मिल, विजय नगर और बीआरटीएस सड़क पर सफाई के साथ पानी का छिड़काव किया गया. यह मशीन रोज प्रदूषण नियंत्रण के लिए छिड़काव कर रही है. निगम के पास 5 जेट प्रेशर मशीन है.
वर्क शॉप प्रभारी मनीष पांडे ने बताया कि आयुक्त शिवम वर्मा ने निर्देश दिए थे कि शहर में प्रदूषण और एयर मलिटी इंडेक्स सुधारने के लिए स्मॉग गन मशीन किराए पर लें. शहर में इस टाइप की मशीन किराए पर नहीं मिलती है. इसके बाद उपरोक्त तकनीक से मशीन तैयार की गई है. आयुक्त शिवम वर्मा ने वर्क शॉप इंजीनियर और मैकेनिक की रचनात्मकता के तारीफ की.
पूर्व में भी वर्क शॉप ने कई मशीन बनाई
नगर निगम वर्कशॉप के इंजीनियर मनीष पांडे ने बताया कि मानव रहित गणेश विसर्जन मशीन, मुख्यमंत्री के पिता की अंतिम यात्रा का शव वाहन जिसे उज्जैन भेजा गया था, डोर टू डोर कचरा संग्रहण के इलेक्टि्रक वाहन तथा टोइंग वैन का निर्माण किया गया है।