Home CITY NEWS दुकानदारों से 2 लाख का जानलेवा चायनीज मांजा जब्त

दुकानदारों से 2 लाख का जानलेवा चायनीज मांजा जब्त


कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, तीन दुकानदारों पर मामला दर्ज


छिंदवाड़ा। मकरसक्रांति पर्व के आने के पहले पतंग उड़ाने का रिवाज है। जिसको लेकर बाजारों में धागा, मांजा और पतंग की दुकानें सज गई है। इन दुकानों में चोरी छुपे जानलेवा चाइनीज मांजा बेचा जा रहा है। यह मांजा हर सैंकड़ों पक्षियों सहित लोगों को घायल कर रहा है। सख्ती के बाद भी पतंग दुकानदार इसे बेचना बंद नहीं कर रहे है। इस मामले में सख्ती वरतते हुए पुलिस ने कुछ दुकानदारों के यहां जांच के दौरान बड़ी मांत्रा में चाइनीज मांजा जब्त किया है। जिसकी बाजार में लाखों रूपए कीमत आंकी गई है।
बता दें कि एसपी अजय पांडे ने जिले के समस्त थाना और चौकियों को निर्देशित किया था कि मार्केट मे चायनीज मांझा जिससे पशु पक्षी घायल हो रहे है। जो सभी प्राणियों के जीवन के लिये हानिकारक है। ऐसे चायनीज मांझा विक्रेताओ के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। इसी क्रम मे एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं सीएसपी अजय राणा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोलानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की गई। पुलिस टीम 19 दिसम्बर को सूचना मिली कि गोलू मालवी, धर्मेंद्र मालवी एवं प्रकाश मालवी सभी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार के रहने वाले है। जो अपने अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे चायनीज मांझा बेचने के अलग अलग स्थानो स्टॉक कर रखा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने उक्त स्थानों पर रेड कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान गोलू मालवी पिता स्व. सालीकराम मालवी उम्र 35 साल, धर्मेन्द्र मालवी पिता जगदीश मालवी उम्र 30 साल एवं प्रकाश मालवी पिता रामस्वरुप मालवी उम्र 20 साल के कब्जे से पृथक पृथक स्थान से कुल 9 बंडल चायनीज मांझा कीमती 02 लाख रुपये के धारा 223 भान्यासं के अंतर्गत जप्त कर आरोपीगणो के विरुध्य पृथक – पृथक अपराध पंजीबध्द किये गये है।


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका


इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 503 अनिल विश्वकर्मा, प्र. आर. 98 रविन्द्र सिंह ठाकुर, आर. 122 सत्येंद्र कुरकांजी, आर. 857 शैलेन्द्र , आर 901 सागर, आर. 645 रामकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।