Home CITY NEWS जल महोत्सव की पूर्व संध्या पर जश्न के साथ हुआ कार्निवाल का...

जल महोत्सव की पूर्व संध्या पर जश्न के साथ हुआ कार्निवाल का आयोजन

रंग- बिरंगे मुखौटे पहने स्थानीय कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र,, जिला प्रशासन व शहर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता से आकर्षक डी.जे. और बैंड बाजे के साथ शहर में निकाला गया मार्च

छिन्‍दवाड़ा। जिला प्रशासन व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से माचागोरा जल क्षेत्र में आयोजित हो रहे छिंदवाड़ा जल महोत्सव का भव्य शुभारम्भ शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। छिंदवाड़ा जिले में पहली बार 20 से 25 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले इस जल महोत्सव का जिले व प्रदेश के बाहर तक व्यापक प्रचार- प्रसार किया गया है।
इसी कड़ी में माचागोरा जल महोत्सव के प्रचार-प्रसार में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने और स्थानीय लोगों की सहभागिता के लिए जल महोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुवार को चौरई में कार्निवाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार की उपस्थिति में चौरई एसडीएम कार्यालय से शाम लगभग चार बजे कार्निवाल की रंगारंग शुरूआत की गई। चौरई और आस-पास के अंचल से आए लोक कलाकारों ने इस कार्निवाल में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आकर्षक रथ तैयार करवाया गया था और लोगों ने तरह-तरह के मुखौटे पहनकर कार्निवाल में शिरकत की । आकर्षक डीजे, बैंड-बाजे के साथ लोगों को जल महोत्सव में आने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्निवाल में जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व शहर के गणमान्य नागरिकों और शहवासियों की सहभागिता से जश्न के साथ मार्च भी निकाला गया। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी भाग लिया और रंगबिरंगे मुखौटे वाले किरदार सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। मार्च का नेतृत्व कलेक्टर श्री सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने किया।


उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जल महोत्सव माचागोरा डेम के पास बाम्हनवाड़ा गांव के जलक्षेत्र में आयोजित हो रहा है, जो 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस जल महोत्सव में वॉटर एक्टिविटी होगी, जिसमें मोटर बोट, वॉटर जॉरविंग, जेट्स्की, बनाना राईड, पैडल बोट शामिल है। इसके साथ ही ग्रांउड एक्टीविटी में कमांडो नेट, वॉल क्लाईविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, केंपिग होगी और एयर एक्टीविटी में टेम्पोलिन, आर्चरी, एयर गन शूटिंग, पैराग्लाईडिंग को शामिल किया गया है। पर्यटकों के लिए पंजीयन महोत्सव स्थल पर ही होगा। विद्यार्थियों व पर्यटकों के लिए दो दिन एक रात का पैकेज उपलब्ध है, जो बहुत ही किफायती है ताकि सभी पर्यटक इसका लाभ उठा सकें।