नवचेतना अमरवाड़ा ने ब्रेनरूट चौरई को 34 रनों से हराया
छिंदवाडा। डीसीए चैंपियनशिप विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के तहत आज का पहला मैच स्काई क्लब् लहगडुआ व एमआरसी मुजावर मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआरसी मुजावर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाए। जिसमे 48 रन दुर्गेश भरत व 37 रन नितेश चंदेल ने बनाये। स्काई क्लब् लहगडुआ के गेंदबाज सनी जाधव ने 2 विकेट लिए। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई क्लब् लहगडुआ 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। स्काई क्लब् लहगडुआ के बल्लेबाज इरशाद ने 38 व सिकंदर सिंग और सनी जाधव 34 रन बनाए। इस तरह यह मैच 34 रनों से एमआरसी मुजावर ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
इधर दूसरा मैच नवचेतना अमरवाड़ा व ब्रेनरूट क्रिकेट क्लब् चौरई के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवचेतना अमरवाड़ा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जिसमे 59 रन विक्की विश्वास व 36 रन कार्तिक सूर्यवंशी ने बनाये। ब्रेनरूट क्लब् चौरई के गेंदबाज विशाल ने 3 विकेट लिए। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रेनरूट क्रिकेट क्लब् चौरई ने 13.2ओवर में 94 रनों पर आल आउट हो गयी। ब्रेनरूट क्रिकेट क्लब् के बल्लेबाज गगन संगोटिया 27 व विशाल डेहरिया ने 22 रन बनाए। नवचेतना अमरवाड़ा क्लब् के गेंदबाज अभिषेक निर्मलकर 4 व संकल्प पटेल ने 3 विकेट लिए। मैच 34 रनों से नवचेतना अमरवाड़ा ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
प्रतियोगिता के तहत पहला मैच सुबह 8:30 बजे से रॉयल क्लब् पालखेड व एमआरसी मुजावर के मध्य खेला जाएगा। वही दूसरा मैच 11:30 बजे से ब्लॉक छिंदवाड़ा सर्कुलर बॉयज व नवचेतना क्लब् अमरवाड़ा ब्लॉक के मध्य खेला जाएगा।