Home STATE भोपाल में शुरू हुई रन फॉर यूनिटी, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल में शुरू हुई रन फॉर यूनिटी, सीएम ने दिखाई हरी झंडी


भोपाल, 29 अक्टूबर. मंगलवार को भोपाल के तात्याटोपे नगर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश दौड़ रहा है। यह कार्यक्रम दो दिन पहले होना था, आज किया जा रहा है क्योंकि 31 तारीख को दीपावली है। ऐसे में ऐसे व्यक्तित्व जिन्हें आजादी के साथ ही इस देश को न केवल एकता में पिरोया है, बल्कि 1925 में किसानों के लिए किसानों के हित में संघर्ष कर सहकारिता आंदोलन की शुरुआत की थी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद


सीएम ने कहा कि इसी अवसर पर उनके योगदान के कारण से महात्मा गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को सरदार शब्द की उपाधि दी थी। उन्होंने कहा कि अमूल का पूरा प्रोडक्ट दुनिया में जाना जाता है, यह पूरे सहकारिता आंदोलन के जनक सरदार वल्लभभाई पटेल रहे थे। जिन्हें आजादी के पहले भी इस देश के किसानों की बेहतरीन के लिए काम किया। आजादी के तुरंत बाद 500 से ज्यादा रियासतें अन्य देश में एक अलग स्थिति बन जाती है, ऐसा होने से उन्होंने रोका।


CM बोले- आज PM मोदी देंगे सौगात


उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिति सरदार वल्लभभाई पटेल को एकजुट करते हुए वर्तमान का देश का जो नक्शा बनाया है, जिसके आधार पर देश दुनिया का सबसे एक अलग प्रकार का देश सर्वसाधन संपन्न और 142 करोड़ से बड़ी आबादी का जो देश आज खड़ा है। वहीं उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश के अंदर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक सभी प्रकार के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। अलग-अलग जगह से कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती


आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की थी। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व है। इस वजह से 29 अक्टूबर को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन हो रहा है।