15 दिन पहले पत्नी ने भी की थी आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
छिंदवाड़ा
दीपावली त्यौहार के 13 दिन पूर्व पत्नी की आत्महत्या के बाद आज दोपहर को पति ने भी फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली है। एक के एक दो मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सभी की जुबान पर एक ही बात है दोनो ने आत्महत्या क्यों की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोहनकला गांव में आज एक युवक ने पत्नी के वियोग में दोपहर 1.30 बज्र खेत मे शीशम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने इस बात की सूचना परिजनों को दी। जैसे ही परिजनों ने बेटे को फंदे पर लटका देखा, उनके होश उड़ गए। खबर आग की तरह फैलते हो मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार आकाश पिता सूरज प्रजापति उम्र 25 साल रोना कल का रहने वाला है त्यौहार की 13 दिन पूर्व उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी इस घटना के बाद से आकाश सदमे में आ गया था। दीपावली के एक दिन पहले आकाश ने भी आज दोपहर 1:30 बजे घर के पास स्थित खेत में शीशम के पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। जैसे ही परिजनों ने उसे खेत में फंदे पर लटका देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन खसक गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव की पंचनामा करवाई के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आखिर पति पत्नी ने क्यो की आत्महत्मा
ऐन त्योहार के मौके पर 15 दिन में पति पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए है। पत्नी ने क्यों आत्महत्या की इसका जवाब भी अभी तक नहीं मिला। इनके बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। इन दोनों आत्महत्या की पुलिस जांच में जुट गई है।