Home CITY NEWS एक साथ दो सगे भाइयों की निकली दो अर्थी

एक साथ दो सगे भाइयों की निकली दो अर्थी


छिंदवाड़ा: गुलाबरा निवासी घोघरे परिवार की एक साथ दो सगे भाईयों की करंट से मौत होने बाद उनके परिवार और शहर में शोक की लहर है। आज सुबह उनके घर से एक साथ दो अर्थी निकली। अर्थी देख हर किसी की आंखें नम हो गई। अर्थी में शामिल और देखने वाला हर व्यक्ति उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कर रहा था। बड़े भाई को उनकी बड़ी बेटी वैष्णवी घोघरे ने मुखाग्नि दी। वही छोटे भाई को उनके बडे बेटे अंश घोघरे ने मुखाग्नि दी।

मुखाग्नि के समय अंतिम संस्कार में शामिल सभी की आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। बता दें कि मृतक मनोहर घोघरे बड़ा भाई थी। उनकी एक बेटी है जो भोपाल में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वही मृतक शंकर घोघरे छोटा भाई है। उनका एक बड़ा बेटा अंश और दो बेटियां है। उनके एक बड़े भाई रामराव घोघरे हैदराबाद में रहते है, वह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए है।
गौरतलब है कि मृतक मनोहर और शंकर घोघरे की बुधवारी बाजार में घोघरे साड़ी सेंटर है। मंगलवार की शाम पांच बजे करीब दुकान में बिजली गुल हो गई थी। इस दौरान शंकर इनर्वटर चालू करने गया था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जब उसकी आवाज आई तो बड़ा भाई खाना खा रहे थे। वह उन्हें बचाने दौड़ा। इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लकड़ी से स्विच को ऑफ किया। दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। दो भाइयों की मौत से पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है। खबर के फैलते ही लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। एक साथ दो भाइयों की मौत ने हर किसी को झकझौर कर रख दिया। उनके चित परिचित हर किसी की जुबान पर एक ही शब्द था। भगवान ने किसी एक को क्यों नहीं बचाया। आज इस परिवार से मुखिया का साया उठ गया।


ऐसे लगा होगा करंट
बताया जा रहा है कि दुकान के पीछे जनरेटर रखा हुआ है। बारिश होने के कारण वहां पानी भर गया था। इस दौरान शंकर ने जैसे ही इनवर्टन चालू किया करंट फैल गया। पानी में खड़े होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी आवाज सुन बड़े भाई उन्हें बचाने पहुंचे। वह भी करंट की चपेट में आ गए। इस तरह दोनों भाइयों की मौत हो गई। सामने आई एमपीईबी की लापरवाही
दुकानदारों का कहना है कि पिछले आठ दस दिनों से वहां रोज लाइट ट्रिप हो रही है। इस बात से वहां के दुकानदार परेशान थे। सभी ने इस बात की शिकायत भी की गई। इसके बाद भी लाइट ट्रिप होने की शिकायत दूर नहीं की गई। दुकानदारों का कहना है जो उस एरिया के इंचार्ज जेई है, वह शराब के नसे में दिन भर धूमते रहते है।