Home CITY NEWS पीएमश्री स्कूल धनोरा के छात्रों ने किया आरोग्य हॉस्पिटल का भ्रमण।

पीएमश्री स्कूल धनोरा के छात्रों ने किया आरोग्य हॉस्पिटल का भ्रमण।

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनोरा के 43 छात्र-छात्राओं ने आज छिंदवाड़ा आकर आरोग्य हॉस्पिटल में आकर हॉस्पिटल के प्रबंधन और कार्यों के संबंध में जानकारी हासिल की। यह सभी छात्र-छात्राएं व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत “हेल्थ केयर” विषय की शिक्षा प्राप्त कर रहे कक्षा 11 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र हैं।

पीएमश्री स्कूल धनोरा में हेल्थ केयर विषय की शिक्षिका श्रीमती दिव्या पटले ने बताया कि “नेशनल स्कीम क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क” के तहत “हेल्थ केयर” विषय के इन सभी छात्रों को अस्पताल में मरीजों के आने से लेकर जाने तक की व्यवस्थाओं की प्रायोगिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छिंदवाड़ा के आरोग्य हॉस्पिटल के भ्रमण पर लाया गया था।
इन सभी छात्रों ने आरोग्य हॉस्पिटल के नीचे से ऊपर तक के सभी फ्लोर पर जाकर मरीजों के लिए इलाज की गतिविधियों और व्यवस्था को देखा।
इस दौरान आरोग्य हॉस्पिटल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट श्रीमती सरिता सोनपुरे ने उनके साथ मौजूद रहकर बेसिक लाईफ सपोर्ट (बीएलएस), फर्स्ट एड और हाईज़ीन के संबंध में सभी जानकारियां दीं और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
अपने इस भ्रमण के अंतिम चरण में यह सभी छात्र-छात्राएं आरोग्य हॉस्पिटल के प्रशासन एवं प्रबंधन की जानकारी प्राप्त करने के लिए चतुर्थ तल पर पहुंचे जहां आरोग्य हॉस्पिटल के सीईओ श्री जसबीर सिंह आहूजा ने सभी का स्वागत किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट एक बहुत बड़ी व्यवस्था और बहुत सारे साथियों के सहयोग से किया जाता है। श्री आहूजा ने कहा कि अस्पताल एक ऐसी जगह होती है जहां 365 दिन 24 घंटे पूरी तरह से अलर्ट रहकर काम किया जाता है।
अपने उद्बोधन के उपरांत श्री आहूजा ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।
पीएमश्री स्कूल धनोरा की शिक्षिका श्रीमती दिव्या पटले और छात्रों ने आरोग्य हॉस्पिटल के सेवाभावी स्टाफ, मरीजों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।


सादर प्रकाशनार्थ।
🙏🏻